आशीष कुमार वर्मा
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की चतुर्थ कार्यसमिति की बैठक अध्यक्ष राजकुमार ओझा की अध्यक्षता में बुधवार को रेस्टोरेंट सभागार में हुई। इसमें पिछली बैठक के कार्यों की संपुष्टि की गई। होली मिलन समारोह और रामनवमी के अवसर पर किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। कोषाध्यक्ष आयुष दोदराजका ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।
बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान शत प्रतिशत करने की इच्छा से सभी पदधारी को शपथ दिलाई गई कि वे ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ करेंगे। अपने कर्मचारी और मुहल्ले के लोगों को मतदान केंद्र तक लाकर मतदान कराएंगे। यदि कोई चलने में असमर्थ है, तो उसे साधन देकर मतदान केंद्र तक लाएंगे और मतदान कराएंगे।
होली मिलन समारोह और रामनवमी में उत्कृष्ट योगदान देने वाले और कार्यक्रम की जिम्मेवारी लेने वाले सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया।
बैठक में उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, अभिषेक दोदराजका, महासचिव संतोष सिन्हा, सहसचिव इम्तियाज़ खान, जैकी खान, कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक चौरसिया, छोटू लाल गुप्ता, मोहित चिरानिया, प्रकाश उपाध्याय, जगविंदर प्रताप सिंह, पवन अग्रवाल, रघुनंदन फिरोजीवाला, प्रमोद खिरवाल, अमर मिश्रा, अमित ठाकुर, राधा मोहन बनर्जी, अनूप प्रसाद, संदीप दोदराजका और सलाहकार समिति के सदस्य दिलीप अग्रवाल मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8