खूंटी। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। प्रचंड गर्मी पड़ रही है। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। इस विपरीत परिस्थिति में पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए मुरहू के मड़गांव ग्रामसभा के सदस्य बाहर निकले। उन्होंने सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक मदईत (श्रमदान) परंपरा के तहत बोरीबांध बनाया। ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि अब मड़गांव सीमान क्षेत्र से अवैध बालू का उठाव नहीं होने दिया जाएगा।
ग्रामसभा की बैठक में हुआ निर्णय
खूंटी जिले के विभिन्न प्रखंडों के गांवों में बोरीबांध का निर्माण सामुदायिक सहयोग के बल पर किया जा रहा है। मड़गांव के ग्रामप्रधान जुनास ढ़ोढ़राय ने बताया कि गांव के किनारे से बनई नदी बहती है। बालू के अवैध उठाव और गर्मी के कारण नदी की धारा किसी नाला की तरह बह रहा था। सप्ताह भर में नदी का पूरा पानी सूख जाता और गांव के लोग बड़ी समस्या में पड़ जाते। इसे लेकर ग्रामसभा की बैठक में सेवा वेलफेयर सोसाईटी से संपर्क कर बोरीबांध बनाया गया।
सामूहिक रूप से किया भोजन
बोरीबांध बनने के बाद नदी किनारे आम पेड़ के छांव में सभी ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से भोजन किया। ग्रामप्रधान जुनास ढ़ोढ़राय ने कहा कि ग्रामसभा की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अब मड़गांव सीमान क्षेत्र से अवैध बालू का उठाव नहीं होने दिया जाएगा। जुनास ढ़ोढ़राय ने बताया कि अगले रविवार को नदी पर एक और बोरीबांध का निर्माण मदईत परंपरा से किया जाएगा।
अब हो सकेगी खेती
मड़गांव में हर वर्ष बोरीबांध बनाकर जल संचयन करने के कारण जिला प्रशासन के द्वारा यहां यहां नदी के किनारे सोलर एरिगेशन सिस्टम का अधिष्ठापन किया गया है। इससे यहां लगभग 25 एकड़ में खेती हो सकेगी। प्रारंभ में गांव के चार-पांच किसानों ने मिर्च और टमाटर की खेती है, लेकिन नदी में पानी खत्म होने के कारण उनकी चिंता बढ़ गई थी। अब बोरीबांध के बनने से खेतों में सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं होगी। वहीं गांव के अन्य किसान भी सब्जी की खेती करेंगे।
इन ग्रामीणों ने किया मदईत
जुनास डोढ़राय, सामू ढ़ोढ़राय, एतवा ढ़ोढ़राय, करमसिंह ढ़ोढ़राय, कृष्णा ढ़ोढ़राय, सनिका ढ़ोढ़राय, बिरसा ढ़ोढ़राय, सिंगराय ढ़ोढ़राय, कईला ढ़ोढ़राय, घुसलू ढ़ोढ़राय, सुबोध ढ़ोढ़राय, हेरमन ढ़ोढ़राय, गोगा ढ़ोढ़राय, निकोदिन ढ़ोढ़राय, बिरसा ढ़ोढ़राय, दसाय ढ़ोढ़राय, महादेव ढ़ोढ़राय, बुधुवा ढ़ोढ़राय, लोड़गो ढ़ोढ़राय समेत ग्रामसभा मड़गांव के सभी सदस्यों ने बोरीबांध निर्माण में मदईत किया।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8