सफल एंकर की भाषा अच्छी होनी चाहिए : डॉ जंग बहादुर पांडेय

झारखंड
Spread the love

  • गोस्सनर कॉलेज में तीन दिवसीय एंकरिंग कार्यशाला शुरू

रांची। गोस्‍सनर कॉलेज के पत्रकारिता एवं वीडियो प्रोडक्शन विभाग में तीन दिवसीय एंकरिंग कार्यशाला का 16 मई को शुभारंभ हुआ। कार्यशाला तीन सत्रों में विभक्त था।

मुख्य अतिथि रांची यूनिवर्सिटी के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ जंग बहादुर पांडेय थे। डॉ पांडेय ने कहा कि किसी कार्यक्रम के सफल संचालन में एंकर की प्रमुख भूमिका होती है। एक सफल एंकर की भाषा अच्छी होनी चाहिए। उसके द्वारा प्रस्तुत शब्दों का उच्चारण स्पष्ट और सही होना चाहिए।

तकनीकी सत्र के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान के पदाधिकारी अंजेश कुमार ने एंकरिंग के दौरान आने वाली बाधाओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से बाधाओं को चुनौती देते हुए आगे की राह को आसान किया जा सकता है।

तीसरे सत्र की मुख्य वक्ता सीनियर एंकर मीनाक्षी शर्मा ने विद्यार्थियों को सफल एंकरिंग के सूत्र बताए। शब्दों के उच्चारण का तरीका भी बताया। उन्होंने कहा कि एंकर को कार्यक्रम करने से पहले महत्वपूर्ण तैयारी पर जोर देना चाहिए।

अतिथियों का स्वागत मास कॉम विभाग की एचओडी प्रो महिमा गोल्डेन बिलुंग, प्रो संतोष कुमार, प्रो अनुज कुमार, हिंदी विभाग के प्रो. प्रशांत गौरव, डॉ वासुदेव प्रसाद, जोहार हजारीबाग के फैज अहमद सहित गोस्सनर महाविद्यालय सहित विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी व शिक्षक मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8