प्रधानमंत्री मोदी कल चौथी बार दुमका आयेंगे, इनके लिए मांगेंगे वोट

झारखंड
Spread the love

रांची। प्रधानमंत्री मोदी 28 मई को चौथी बार झारखंड की उपराजधानी दुमका आएंगे। मंगलवार को संताल परगना में लोकसभा चुनाव का प्रचार करने के लिए पीएम मोदी एक बार फिर आ रहे हैं।

पीएम मोदी संताल परगना के दुमका लोकसभा में प्रचार करने के लिए आ रहे हैं। 28 मई को पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पीएम मोदी दुमका एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प यात्रा को संबोधित करेंगे।

बता दें कि, पीएम मोदी का दुमका एयरपोर्ट में कार्यक्रम तय होने के बाद से ही तैयारियों का दौर शुरू हो चुका था। एसपीजी अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले ही बैठक कर ली है। वीआईपी एंट्री सहित तमाम चीजों का ध्यान रखा जा रहा है।

यह भी बता दें कि, पीएम मोदी पहले दुमका के जामा के मधुबन में और फिर राजमहल के लिट्टीपाड़ा में जनसभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन कार्यकम में बदलाव किया गया। यहां बता दें कि पीएम मोदी चौथी बार दुमका आ रहे हैं।