उत्तर प्रदेश। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तूफानी दौरे के रविवार को उत्तर प्रदेश के इटावा पहुंचे। यहां तीसरे चरण में वोटिंग होनी है। पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं को रैली में आड़े हाथों लिया। पीएम मोदी ने कहा कि सपा और कांग्रेस वाले अपने बच्चों के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि मोदी और योगी आपके बच्चों के लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
जनसभा में आई भीड़ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत 1,000 साल के लिए सशक्त हो, मोदी उसकी नींव तैयार कर रहा है। मोदी ये सब इसलिए कर रहा है, क्योंकि मोदी रहे या न रहे, देश हमेशा रहेगा।
उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस की बातें झूठी, वादे भी झूठे हैं। सपा-कांग्रेस के नारे झूठे और नीयत में भी खोट है। ये लोग लगातार झूठ बोलेंगे, उससे चाहे देश का, समाज का कितना ही नुकसान क्यों न हो। इन लोगों ने देश को कोरोना के संकटकाल में भी नहीं छोड़ा था। मोदी तब एक-एक जीवन बचाने में जुटा था।
देश के वैज्ञानिकों ने टीका बनाया, लेकिन सपा के, कांग्रेस के लोग इसको भी बदनाम करते थे। खुद चोरी चुपके टीके लगवाते थे, लेकिन टीवी पर लोगों को भड़काते थे, ताकि हाहाकार फैले और पाप मोदी के माथे पर लगे।
सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब ये हमारा लोकतंत्र और हमारे संविधान को लेकर झूठ फैलाने में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। क्योंकि मोदी ने इनके तुष्टिकरण की पोल खोल दी है।
हमारे संविधान निर्माताओं ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, लेकिन अब सपा-कांग्रेस एससी-एसटी-ओबीसी का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर बांटना चाहते हैं। कर्नाटक में इन्होंने रातों-रात सभी मुस्लिमों को ओबीसी घोषित कर दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि, कोई मैनपुरी, कन्नौज और इटावा को अपनी जागीर मानता है, तो कोई अमेठी-रायबरेली को अपनी जागीर मानता है। लेकिन मोदी की विरासत…गरीब का पक्का घर है, देश की करोड़ों महिलाओं को मिला शौचालय है, दलित, पिछड़ों को मिला बिजली, घर, नल है, गरीबों को मिला मुफ्त राशन है, मुफ्त इलाज है, बच्चों को मिली नई शिक्षा नीति है।