रांची। झारखंड में नक्सलियों ने फिर तांडव मचाया है। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।राजधानी रांची के खलारी-मैक्लुस्कीगंज इलाके में मंगलवार देर रात माओवादियों ने एक मालवाहक कंटेनर को फूंक डाला। इससे कंटेनर में बैठे एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई।
वारदात की सूचना मिलने के बाद बुधवार सुबह पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा है कि आपराधिक वारदात की सूचना मिली है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। घटना स्थल रांची से करीब 60 किलोमीटर दूर है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, हथियारबंद नक्सलियों ने मैक्लुस्कीगंज-चामा सड़क पर दुल्ली नामक जगह पर देर रात जमकर उत्पात मचाया। कई गाड़ियों को रुकवाया और उनपर सवार लोगों से मारपीट की। इसी दौरान एक मालवाहक कंटेनर को रुकवाकर उसमें आग लगा दी।
सूचना के अनुसार, कंटेनर का ड्राइवर मौके से भाग निकला, लेकिन कंटेनर के अंदर सो रहा खलासी जिंदा जल गया। यह कंटेनर इलाके में ऑप्टिकल फाइबर बिछा रही एक कंपनी का बताया जा रहा है।