ईरान। बड़ी और दुखद खबर आ रही है, रविवार को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर एक हादसे का शिकार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर वहां रेस्क्यू टीम को भेजा गया। सामने आया है कि, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को ले जा रहा ये हेलीकॉप्टर उत्तर-पश्चिमी ईरान के जोल्फा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा कि रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान इस दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में सवार हैं। रविवार शाम को आई खबर के मुताबिक हेलीकॉप्टर से संपर्क नहीं हो सका था, लेकिन अब सामने आया है कि ईरानी समाचार एजेंसी ने कुछ समय पहले दावा किया है कि, राष्ट्रपति के दो साथियों से संपर्क किया गया। वहीं बचाव दल ने राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर को ट्रेस कर लिया है।
बता दें कि, रविवार शाम के सामने आया कि, ईरान के राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिग हुई। इसकी पुष्टि आंतरिक मंत्री अहमद वाहिदी ने की। रईसी ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत में यात्रा पर थे। यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में जोल्फा शहर के पास हुई। सामने आया है कि कथित तौर पर तीन हेलीकॉप्टर काफिले में थे। हालांकि दो हेलीकॉप्टर लौट आए हैं।