टिकट की आशा में झामुमो में हुए थे शामिल, पार्टी ने कर दिया निलंबित

झारखंड
Spread the love

रांची। लोकसभा टिकट की आस में झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए थे। पार्टी ने टिकट नहीं दिया, उलटे निलंबित कर दिया। झामुमो ने पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा को निलंबित कर दिया है। इससे पहले पार्टी ने विधायक चमरा लिंडा को निलंबित कर दिया था।

पार्टी महासचिव विनोद कुमार पांडे ने एक पत्र वर्मा को भेजा है। इसमें कहा है कि वर्तमान लोकसभा चुनाव में आपके द्वारा कोडरमा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन कर गठबंधन धर्म के विपरीत काम किया गया है। गिरिडीह जिला  समिति से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश के अनुसार आपको पार्टी के सभी पदों से पद मुक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता से निलंबित किया जाता है।

गौरतलब है कि जयप्रकाश वर्मा ने बगावती तेवर दिखाते हुए कोडरमा से नामजदगी का पर्चा बतौर निर्दलीय दाखिल किया है। यह सीट इंडी गठबंधन के तहत भाकपा माले के खाते में गई है। भाकपा माले के उम्मीदवार विनोद सिंह ने यहां से नामांकन किया है। इंडी गठबंधन के उम्मीदवार रहते हुए जयप्रकाश वर्मा ने निर्दलीय यहां से नामांकन किया है।

पार्टी ने उनके इस कदम को अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें झामुमो की सदस्यता से निलंबित कर दिया है। इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधायक  चमरा लिंडा को भी लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की वजह से झामुमो के सदस्यता से निलंबित कर दिया था।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8