गोस्‍सनर कॉलेज के विद्यार्थियों को दिया जाएगा सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण

झारखंड
Spread the love

  • शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ एमओयू

रांची। गोस्‍सनर कॉलेज के विद्यार्थियों को सेल्‍फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसे लेकर गोस्सनर कॉलेज और शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के बीच 4 मई को एमओयू किया गया। इस एमओयू के तहत दोनों संगठनों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की घोषणा की गई है।

समझौते के अनुसार शोतोकान कराटे महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण देगा। मौके पर शोतोकान कराटे के जेनरल सेक्रेटरी और वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक मानस सिन्हा ने इस साझेदारी को विद्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर बताया। उन्होंने कहा कि सेल्फ डिफेंस आज की अनिवार्य जरूरत है। इससे विद्यार्थियों खासकर छात्राओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही, उनकी शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमता का भी विकास होगा।

मौके पर महाविद्यालय की प्रो.इंचार्ज डॉ इलानी पूर्ति, वर्सर प्रो प्रवीण सुरीन, आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ अजय कुमार, विहान रंजीत मेहता, प्रो अमरदीप टोपनो, डॉ प्रदीप गुप्ता, डॉ प्रशांत गौरव आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।