Good News : शंटिंग कर्मचारियों को मिलेगा संरक्षा यूनिफॉर्म और उपकरण

झारखंड
Spread the love

  • परिचालन विभाग के प्वाइंट्स मैन, गेट मैन, केबिन मैन और लीवर मैन को मिलेगी यह सुविधा

धनबाद। शंटिंग कर्मचारियों के लिए अच्‍छी खबर। परिचालन विभाग के प्वाइंट्स मैन, गेटमैन, केबिन मैन और लीवर मैन को भी संरक्षा यूनिफॉर्म और उपकरण की आपूर्ति की जाएगी। वर्तमान में यह सुविधा इंजीनियरिंग विभाग के लाईन कर्मचारियों को मिल रही है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने 17 मई, 2024 को पत्र जारी करते हुए सभी महाप्रबंधकों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल पीएनएम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन ने दी।

मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि इस प्रावधान को लागू कराने के लिए ऑल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन और ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन काफी समय से प्रयास कर रहे थे। ट्रेन परिचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्वाइंट्स मैन, गेटमैन, केबिन मैन और लीवर मैन को आवश्यक संरक्षा उपकरण मुहैया कराने की मांग की जा रही थी। ये कर्मचारी परिचालन में संरक्षा से जुड़े कार्य का निष्पादन करते हैं, जिसमें हमेशा सतर्कता और सावधानी का ध्यान रखना पड़ता है।

अपर महामंत्री ने बताया कि कई अवसरों पर यह देखा गया है कि संरक्षा उपकरणों के अभाव में ये कर्मचारी कार्य करने के दौरान घायल हो जाते हैं। कुछ दिनों पहले नार्थ फ्रंटियर रेलवे के तिनसुकिया मंडल के डिब्रूगढ़ स्टेशन पर शंटिंग कार्य के दौरान थोड़ी सी असावधानी के कारण एक शंटमैन को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। संरक्षा उपकरणों के उपयोग से ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी। कर्मचारी स्वयं सुरक्षित रहते हुए संरक्षित ढंग से परिचालन के कार्य कर सकेंगे। इन संरक्षा संसाधनों के अन्तर्गत सेफ्टी शूज, रेनकोट, विंटर जैकेट, दास्ताने, टार्च आदि आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति की जाएगी।

एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा के माध्यम से ईसीआरकेयू के धनबाद मंडल के मीडिया प्रभारी एनके खवास को यह जानकारी उपलब्ध कराई गई। रेलवे बोर्ड द्वारा आदेश जारी होने की खबर पर ईसीआरकेयू के केन्द्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता, नेताजी सुभाष, धनबाद मंडल की सभी शाखा सचिवों ने हर्ष व्यक्त किया है।

हर्ष जताने वालों में बसंत दुबे, आरके सिंह, पीके सिन्हा, रूपेश कुमार, जेके साव, चंदन कुमार शुक्ला, बीके साव, बीबी सिंह, इंद्र मोहन सिंह, आरएन चौधरी, अजीत कुमार मण्डल, एमपी महतो, सुनील सिंह, उमेश सिंह, सीपी पांडेय सहित सभी शाखा पदधारी शामिल हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8