कोलकाता। सांसद की सनसनी खेज हत्या से अब पर्दा उठ चुका है। सीबीआई ने हत्याकांड की उलझी इस गुत्थी को सुलझा दिया है। बांग्लादेश के सांसद अनवारुल आजिम अनार की हत्या करने के मामले की जांच में पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआइडी टीम को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उनके कारोबारी साथी ने उनकी हत्या के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये की सुपारी दी थी।
सीआइडी सूत्रों का कहना है कि अवामी लीग के सांसद के दोस्त ने कोलकाता के न्यू टाउन में एक फ्लैट किराये पर लिया था। इस फ्लैट को लेने के लिए उन्होंने पासपोर्ट को कागजात के तौर पर पेश किया था। वह व्यक्ति इस समय अमेरिका में है।
पुलिस ने यह भी कहा कि न्यू टाउन इलाके में उसी फ्लैट में बांग्लादेश के सांसद को आखिरी बार प्रवेश करते देखा गया था। इस फ्लैट का मालिक उत्पाद शुल्क विभाग का कर्मचारी है। घटना की जांच में पता चला है कि सांसद के एक पुराने मित्र ने उन्हें मारने के लिए बड़ी राशि (लगभग पांच करोड़ रुपये) का भुगतान किया था। तीन लोगों को हत्या की जिम्मेदारी दी गयी थी। तीन महीने पहले बांग्लादेश में हत्या की ब्लू प्रिंट तैयार की गयी थी।
सीआइडी सूत्रों का कहना है कि उनकी एक टीम ढाका पहुंची है। वहां ढाका पुलिस द्वारा इस मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ में प्राथमिक तौर पर यह खुलासा हुआ है। हत्या की प्लानिंग क्यों की गयी, सांसद का शव कहां है। इन सवालों का जवाब मिलना बाकी है।
इधर, कोलकाता में सीआइडी टीम ने गुरुवार को इस मामले की जांच में उस एप कैब चालक से पूछताछ की, जिसमें सवार होकर हत्यारे हत्या के पहले और बाद में न्यूटाउन के फ्लैट में पहुंचे थे। बाद में पता चला कि सांसद अनवारुल आजिम की हत्या में जो लोग आरोपी हैं, वे घटना से 10 दिन पहले ही कोलकाता आ गये थे।
धर्मतल्ला के पास सदर स्ट्रीट में एक होटल में वे ठहरे थे। होटल के रिकॉर्ड के मुताबिक, फैजल और मुस्तफिजुर नामक दो शख्स दो मई से वहां ठहरे हुए थे। बाद में बांग्लादेश पुलिस ने हत्या के मामले में उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
आजिम के कोलकाता पहुंचने के एक दिन बाद 13 मई को दोनों ने होटल छोड़ दिया था। इसके बाद से वह दोनों सांसद के साथ ही रह रहे थे। सांसद से उनका परिचय कैसे हुआ, इसका पता लगना बाकी है। सांसद को क्या कहकर वह न्यू टाउन के फ्लैट में ले गये, इस बारे में भी जल्द खुलासा होगा।
सीआइडी सूत्रों को पता चला कि सदर स्ट्रीट के उस होटल की एक महिला कर्मचारी ने बताया कि दोनों आरोपी बिना एसी वाले कॉमन रूम में ठहरे थे। उन्होंने कहा कि वह इलाज के लिए कोलकाता आये हैं। जिस घर में वे रह रहे थे, उसका किराया 1200 रुपये प्रतिदिन था।
होटल स्टाफ ने बताया कि उनके व्यवहार में कभी कोई विसंगति नहीं देखी गयी। उस होटल के सीसीटीवी फुटेज से लेकर होटल रजिस्ट्रेशन बुक तक, हर चीज की जांच की गयी है। होटल सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने वहां से निकलते वक्त किराया नकद दिया था। कहीं भी ऑनलाइन लेन-देन नहीं हुआ।