समर्पण शाखा की कार्यकारिणी की बैठक, कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा

झारखंड
Spread the love

रांची। मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की दूसरी कार्यकारिणी की बैठक नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती विनीता सिंघानिया की अध्यक्षता में 4 मई को हरमू  रोड स्थित होटल माइस में हुई।

मीटिंग में पिछली बैठक की कार्यवाही सभा पटल पर रखी गई। उसके बाद सचिव ने अप्रैल माह का प्रतिवेदन पेश किया। शाखा अध्यक्ष ने सभी प्रभारियों के अच्छे कार्य की प्रशंसा की। सभी दानदाताओं का धन्यवाद दिया।

बैठक में मई माह में होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इसमें विशेष रूप से मदर्स डे, रक्तदान शिविर, स्वस्थ्य जांच शिविर, स्थायी अमृतधारा, मंडलीय सभा में उपस्थिति, सावन मेला का आयोजन जैसे कई कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। कोषाध्यक्ष दीपिका टेकरेवाल ने अपनी रिपोर्ट पेश की।

बैठक में उपस्थित शाखा के सभी पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों को उनके नाम का बैच पहनाया गया। सचिव शुभा अग्रवाल ने धन्यवाद किया। बैठक में शाखा की पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी टीम ने बढ़-चढ़कर का हिस्सा लिया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।