सीसीएल से सेवानिवृत्त हुए 81 कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल से मई, 2024 में 81 कर्मी सेवानिवृत्‍त हुए। इसमें 8 अधिकारी और 73 कामगार हैं। रिटायर हुए कर्मियों में मुख्‍यालय से 7 हैं। मुख्‍यालय सहित क्षेत्रीय कार्यालयों में समारोह आयोजित कर उन्‍हें भावभीनी विदाई दी गई।

सीसीएल मुख्यालय से महाप्रबंधक (खनन) महेंद्र कुमार पंजाबी, महाप्रबंधक (वित्त) अनिल कुमार गुप्ता, मुख्य प्रबंधक (ई एंड एम) सुनील कुमार, सीएमओ, मुख्यालय डिस्पेंसरी डॉ. अरबिंद कुमार, मुख्य भंडारपाल – ए-1 संजय कुमार श्रीवास्तव, कार्यालय अधीक्षक (मेडिकल विभाग) सौमेन रॉय एवं मैट्रन-ए-1 मनोज कुमारी सेवानिवृत्‍त हुए। सीसीएल की ओर से ‘सम्मान- सह – विदाई समारोह’ का आयोजन कि‍या गया।

इस अवसर पर निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) हरीश दुहान, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) सतीश कुमार झा एवं सीवीओ पंकज कुमार ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, सर्विस सर्टिफिकेट आदि प्रदान कर सम्मानित किया।

निदेशक (वित्त) ने कहा कि आप सभी की समर्पित भावना के कारण ही कंपनी का विकास एवं भविष्य सकारात्मक है। कंपनी से जब भी कोई जरूरत पड़े, तब कंपनी एवं मैनेजमेंट आपके साथ होंगे।

निदेशक (कार्मिक) ने कहा कि सभी अपने-अपने स्वास्थ्य एवं वित्तीय अनुशासन पर विशेष ध्यान दें, ताकि दूसरों पर निर्भर नहीं रहें। वर्षों से आपके समर्पण, कड़ी मेहनत और समर्पित भावना का कंपनी को लाभ मिला है। इसके कारण सीसीएल अपना लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है।

निदेशक (तकनीकी/संचालन) ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों की उपलब्धि के बारे में चर्चा की। कहा कि आपकी दूसरी पारी सुखमय हो। निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) ने कहा कि‍ आप अपनी तीसरी पीढ़ी के साथ समय बिताएं। बच्चों के भविष्य निर्माण में योगदान दें।

सीवीओ पंकज कुमार ने दूसरी इनिंग के पहली इनिंग से और बेहतर होने की कामना की। सलाह दी कि अपने और लाइफ पार्टनर के प्रति ध्यान दें। व्यक्तिगत हितों को दूसरे के लिए कोम्प्रोमाईज़ नहीं करें।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यानुभवों पर बनी एक शॉर्ट फिल्म प्रदर्शित की गई। इसमें कर्मियों ने अपने संपूर्ण सेवाकाल के यादगार लम्हों को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन, स्वागत एवं धन्यवाद विभागाध्यक्ष (कल्याण) श्रीमती रेखा पांडेय ने किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8