टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के साथ एवरेस्ट बेस कैंप ट्रेक किया पूरा

खेल झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। अनुभवी वरिष्ठ प्रशिक्षकों स्वर्णलता दलाई और बलदेव सिंह के साथ 22 प्रतिभागियों के एक समूह ने 12 अप्रैल से 27 अप्रैल 2024 तक एवरेस्ट बेस कैंप ट्रेक पूरा किया। इसमें 3 महिलाएं और 19 पुरुष शामिल हैं।

टीएसएएफ की वरिष्ठ प्रशिक्षक स्वर्णलता दलाई ने 2018 में एवरेस्ट की चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। वह पिछले कुछ वर्षों से टीएसएएफ के साथ जुड़ी हुईं हैं। उनके अनुभव ने टीम को कई स्थितियों में मदद की।

टीएसएएफ में अतिथि प्रशिक्षक बलदेव सिंह एक अच्छे कहानीकार होने के नाते उन्होंने पूरे ट्रेक के दौरान प्रतिभागियों को प्रेरित किया। पूरे ट्रेक के दौरान उच्चतम चढ़ाई 18555 फीट थी। प्रतिभागी टाटा स्टील के विभिन्न स्थानों जैसे जमशेदपुर, कलिंगानगर, जोडा, मेरामंडली और खड़गपुर से थे। कुल 22 प्रतिभागियों में से 7 टाटा स्टील इकोसिस्टम से बाहर के थे।

प्रतिभागियों की आयु 26 वर्ष से 59 वर्ष के बीच थी। 22 प्रतिभागियों में से 19 ने एवरेस्ट बेस कैंप (17598 फीट) तक सफलतापूर्वक चढ़ाई की और उनमें से 4 (डिंपल, संजय, अन्वे और सौरव) ने काला पत्थर चोटी (18555 फीट) पर भी चढ़ाई की।

प्रतिभागियों का विवरण

प्रतिभागी का नामउम्रटिप्पणियां
तन्मय चक्रवर्ती37गोरक्षेप पहुंचे ( 16942 ft )
प्रथमेश बाबरेकर27EBC पहुंचे
सुधांशु सिन्हा35EBC पहुंचे
कुमार गोपाल49EBC पहुंचे
प्रतीक कुमार37EBC पहुंचे
सुजीत कुमार सिंह48गोरक्षेप पहुंचे ( 16942 ft )
संजय मजूमदार47EBC और काला पत्थर तक पहुंचे
सौरव अग्रवाल31EBC और काला पत्थर तक पहुंचे
अनवे नस्कर26EBC और काला पत्थर तक पहुंचे
रविनंदन ठाकुर36EBC पहुंचे
अनिरुद्ध रॉय26डिंगबोचे पहुंचे (14470 ft )
आदित्य सारदा29EBC पहुंचे
कल्पेश शाह45EBC पहुंचे
कृतिका33EBC पहुंची
मोहित कुमार37EBC पहुंचे
राजा सिरिगिनेनी39EBC पहुंचे
तुषार सिन्हा28EBC पहुंचे
अनुज कुमार40EBC पहुंचे
डिंपल पिल्लई49EBC और काला पत्थर तक पहुंची
गौरव तिवारी32EBC पहुंचे
सविता डिसूजा49EBC पहुंची
नवल किशोर सिंह59EBC पहुंचे

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8