Bihar : राज्‍यपाल ने स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टी की अवधि बढ़ाने का दिया निर्देश

बिहार देश
Spread the love

  • राज्‍यपाल के प्रधान सचिव ने मुख्‍य सचिव को लिखा पत्र

पटना। बिहार के राज्‍यपाल ने स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टी की अवधि बढ़ाने का निर्देश दिया है। इस संबंध में राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंग्थू ने मुख्य सचिव को 20 मई, 2024 को पत्र लिखा है।

पत्र में कहा गया है कि राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 मई, 2024 तक ही निर्धारित किया गया था। राज्य में भीषण गर्मी पड़ने और विद्यालयों को खोले जाने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सूचना प्राप्त हो रही है।

प्रधान सचिव ने लिखा है कि उक्त के क्रम में राज्यपाल ने राज्य में भीषण गर्मी एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर इसके बूरे प्रमाव प्रड़ने के कारण इसे विस्तारित करने का अनुरोध किये जाने का निर्देश देने की कृपा की है।

अतः राज्य के विद्यालयों के ग्रीष्मकालीन अवकाश को जून, 2024 के प्रथम सप्ताह तक विस्तारित कराने की कृपा की जाए, ताकि विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को भीषण गर्मी से हो रही परेशानी से राहत मिल सके।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8