गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग की एंकरिंग कार्यशाला 16 मई से

झारखंड
Spread the love

रांची। गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग के तत्वावधान में एंकरिंग कार्यशाला का आयोजन 16 से 18 मई तक महाविद्यालय में किया जा रहा है। यह नि:शुल्क है। इसमें ऑडियो और वीडियो माध्यमों के लिए एंकरिंग, विभिन्न कार्यक्रमों के लिए मंच संचालन सहित स्क्रिप्ट लेखन, बॉडी लैंग्वेज, पहनावा, मेकअप  आदि का प्रशिक्षण फील्ड के विशेषज्ञ देंगे।

मास कम्युनिकेशन विभाग की कोर्स को-ऑर्डिनेटर प्रो आशा रानी केरकेट्टा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थी और युवाओं को एंकरिंग की जानकारी देना, भाषा शैली की बारीकियों को बताना, सैद्धांतिक और प्रायोगिक ज्ञान देना, गुणों को निखारना आदि है। विभाग हर वर्ष मीडिया संबंधित विषयों पर आधारित कार्यशालाएं आयोजित करता है।

कार्यशाला की संयोजक प्रो महिमा गोल्डेन ने बताया कि कार्यशाला में 30 सीट है। इसमें किसी भी कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हो सकते है। इसमें शामिल होने के लिए न्यूनतम अर्हता +2 अथवा इंटर है। प्रशिक्षण के बाद सभी को सर्टिफिकेट दिया जायेगा। बेस्ट 3 एंकर्स को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

अधिक जानकारी के लिए मास कॉम विभाग से संपर्क कर सकते है। मोबाइल नंबर 9570304235, 9934575759 पर कॉल भी कर सकते है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8