पश्चिम सिंहभूम। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को लेकर बन्दगांव प्रखंड अंतर्गत नकटी जलाशय में मतदाता जागरुकता को लेकर वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का आयोजन किया गया। सुदूरव्रती क्षेत्र होने के कारण नकटी क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कोषांग ने अनूठी पहल के तहत नकटी जलाशय में वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज कराया गया। इसमें उपस्थित सभी ग्रामीणों को नि:शुल्क नौका-विहार कराया गया। सभी नौका, मोटर बोट, बनाना राइड्स सहित अन्य वॉटर स्पोर्ट्स को चुनाव से संबंधित पोस्टर, पंपलेट, होर्डिंग से सुसज्जित किया गया था।
कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई गयी। सभी को मौके पर जानकारी दी गई कि 15 अप्रैल यानी कल तक जो भी नए मतदाता जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है, वह अपना नाम प्रपत्र 6 के माध्यम से वोटर लिस्ट मे जोड़ सकते है। सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में मतदान तिथि 13 मई निर्धारित है। उस दिन सभी कोई अपने मतदान केंद्र में जाकर अवश्य मतदान करें। लोकतंत्र में एक-एक मत का बहुत बड़ा योगदान होता है। इसीलिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता अवश्य दर्ज करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट चक्रधरपुर सुश्री रीना हंसदा, स्वीप नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, सहायक समाहर्ता सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी, अंचलाधिकारी चक्रधरपुर गिरजानंद किस्कु, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुश्री ईशा खंडेलवाल, जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, विभिन्न विद्यालयों के बच्चे, जागरूक मतदाता, स्थानीय ग्रामीण सहित जिला और प्रखंड स्तरीय विभिन्न कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8