लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल, यूपी-बिहार समेत इन 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग

नई दिल्ली देश
Spread the love

ई दिल्ली। इंतजार खत्म हुआ। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान कल यानी शुक्रवार (19 अप्रैल) को होने जा रहा है। इस चरण में वोटिंग यूपी-बिहार समेत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर होने जा रही है।

इसमें राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, असम और महाराष्ट्र में 5, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान होना है।

इसके अलावा तमिलनाडु (39), मेघालय की (2), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), अंडमान निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) की सभी लोकसभा सीट पर मतदान होगा।

सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग

इन सीटों पर अब किसी तरह की रैली और चुनावी सभाओं के आयोजन की इजाजत नहीं होगी। हालांकि प्रत्याशियों को इस दौरान बगैर किसी तामझाम के घर-घर जाकर अपना प्रचार करने की अनुमति रहेगी। उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, तमिलनाडु समेत 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की पहले चरण में शामिल 102 लोकसभा सीटों पर बुधवार शाम छह बजे चुनावी शोर थम गया।

चुनाव आयोग के लिए भी पहले चरण का चुनाव काफी अहम है, क्योंकि इस चरण में बस्तर, गढ़चिरौली जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों समेत पूर्वोत्तर और मतदान के लिहाज से संवेदनशील लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।

कल लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग होने जा रही है। पहले फेज में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होगा।