- सीसीएल मुख्यालय में आईएसटीडी का दो दिवसीय पूर्वी क्षेत्रीय सम्मेलन शुरू
रांची। झारखंड उच्च न्यायालय के जस्टिस एसएन पाठक ने कहा कि मानव संसाधन में एआई का प्रयोग कर रिज्यूम और आवेदनों को बेहतर एवं वस्तुनिष्ठ ढंग से विश्लेषित किया जा सकता है। इससे मेधावी कर्मी के चयन में बेहतरी आएगी। वे 19 अप्रैल को सीसीएल मुख्यालय स्थित कन्वेंशन सेंटर में इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (आईएसटीडी) के दो दिवसीय पूर्वी क्षेत्रीय सम्मेलन में बोल रहे थे। इसका विषय ‘सतत विकास के लिए नई प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए मानव संसाधन को सशक्त बनाना’ था। आईआईएम, रांची इस इवेंट का नॉलेज पार्टनर है।
विशिष्ट अतिथि केंद्र सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता विभाग के सचिव अतुल तिवारी ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर्मियों के कौशल विकास में करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कार्यालय के कार्यों में आधुनिक सॉफ्टवेयर के प्रयोग से डाटा प्रोसेसिंग और कार्य निष्पादन में मदद मिल रही है।
स्वागत संबोधन में सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्षनाथ मिश्रा ने कहा कि किसी भी संगठन के उन्नयन में मानव संसाधन की अति महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वर्तमान युग मैन बिहाइंड मशीन से मशीन बिहाइंड मशीन के रूप में परिवर्तित हो रहा है।
इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा निदेशक (तक /संचालन) हरीश दुहान, सीवीओ पंकज कुमार, मुख्य मार्गदर्शक के रूप में पूर्व कार्यकारी निदेशक एवं प्रभारी आईआईसीएम एनके ओझा, प्रिंसिपल (जेजीटीसी) एम.के.गुप्ता इस सम्मेलन के संयोजक के रूप में उपस्थित थे।
आईएसटीडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. एन. संबाशिव राव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एन. पैनी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (ईएसआर) प्रमोद कुमार साहू एवं अध्यक्ष (आईएसटीडी, रांची चैप्टर) महेश गुप्ता उपस्थित थे।
इस दो – दिवसीय पूर्वी क्षेत्रीय सम्मेलन के प्रतिष्ठित वक्ताओं में योगी श्री राम, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मानव संसाधन, लार्सन एंड टुब्रो और वर्तमान में सीईओ और एमडी, एल एंड टी लिमिटेड के सलाहकार, विद्यानंद झा, आईआईएम कोलकाता के प्रोफेसर और उत्तम लाल, निदेशक कार्मिक, एनएचपीसी भी शामिल हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8