मुंबई। सोमवार (1 अप्रैल 2024) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 90 साल पूरे किए। आरबीआई की इस वर्षगांठ पर मुंबई में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास आदि मौजूद रहे।
समारोह में शक्तिकांत दास ने कहा कि देश में महंगाई दर में गिरावट देखने को मिल रही है। मौके पर पीएम मोदी ने 90 रुपये का सिक्का लॉन्च किया। इस सिक्के को अंकित मूल्य से अधिक प्रीमियम पर बेचा जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सिक्के की अनुमानित कीमत 5200 से 5500 रुपये के आसपास होने की संभावना है। इस सिक्के को लेकर देशभर के बैंककर्मियों समेत सिक्कों के संग्रहकर्ताओं में काफी उत्साह है।
बता दें कि, 19 मार्च 2024 को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने इस सिक्के को जारी करने के लिए गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया था।