
- विजेताओं को रूपा रानी तिर्की ने मोमेंटो देकर किया सम्मानित
चक्रधरपुर। स्वीप कार्यक्रम के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड स्थित संत ऑगस्टीन स्कूल मैदान में मतदाता जागरुकता के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मौक़े पर मनोहरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित खिलाड़ियों एवं स्कूली बच्चों को मतदाता शपथ दिलाई। स्कूली बच्चों एवं खिलाड़ियों ने सेल्फी ली।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी -सह-नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग सुश्री ईशा खंडेलवाल ने मतदान जागरुकता का संदेश दिया। साथ ही, सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में 13 मई, 2024 को अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
फुटबॉल प्रतियोगिता में संत ऑगस्टीन स्कूल मनोहरपुर विजेता एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक विद्यालय मनोहरपुर उपविजेता बना। तीन पैर की दौड़ प्रतियोगिता में बहमनी-सोबिना की जोड़ी प्रथम, अल्फा-निराला की जोड़ी द्वितीय एवं बसंती-मुस्कान की जोड़ी तृतीय स्थान पर रही।
रस्साकस्सी बालक वर्ग में संजय एवं टीम विजेता बनी। बालिका वर्ग में बाहमनी एवं टीम विजेता बनी।
सभी विजेताओं को जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बिरहोर परिवार के संजय बिरहोर एवं रामधन बिरहोर को भी मौके पर सम्मानित किया गया।