रांची। भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती पर रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने 14 अप्रैल को मतदाताओं को जागरूक किया। गोद लिए स्लम्स मधुकम बस्ती में एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में मधुकम तालाब के किनारे कार्यक्रम हुआ। इसमें एनएसएस के स्वयंसेवकों के साथ स्थानीय बच्चे एवं उनके माता पिता शामिल हुए।
इस अवसर पर डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि सामाजिक समरसता एवं समता मूलक समाज के निर्माण में डॉ अंबेडकर का अभूतपूर्व योगदान रहा है। भारत के संविधान के निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही। डॉ आंबेडकर का विचार आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब के विचार ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो एवं संघर्ष करों’ को एनएसएस के स्वयंसेवकों को आत्मसात करने की जरूरत है।
एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक ने कहा के एनएसएस के लक्ष्य गीत ‘ये जाति, धर्म बोलिया, बने ना शूल राह के- बढ़ाएं बेल प्रेम की, अखंडता की चाह की’ इसे अपने जीवन में उतारते हुए समरस समाज के निर्माण में सभी को अपना योगदान देने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर मारवाड़ी महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभव चक्रवर्ती ने कहा कि स्वयंसेवक डॉ अंबेडकर के सिद्धांतों को स्मरण करते हुए सामाजिक कार्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहें।
डॉ अंबेडकर के जयंती के अवसर पर एनएसएस के टीम लीडर्स क्रमशः दिवाकर, रिकेष, अतुल, अजहर, अंकित, खुशी, ऋषि, सुजल, अमित, कनिष, श्रुति, आदर्श, पलक आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के बाद एनएसएस के स्वयंसेवकों ने रांची लोकसभा का चुनाव 25 मई 2024 को होना है, इसकी जानकारी आसपास के घरों में जाकर दी। सभी से पहले मतदान फिर जलपान करने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के टीम लीडर राकेश और धन्यवाद अतुल कुमार ने किया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8