मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की नई कमेटी ने ली शपथ

झारखंड
Spread the love

  • पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन

रांची। मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा के सत्र 2024-25 का शपथ ग्रहण समारोह 29 अप्रैल को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में हुआ। नई कमेटी ने शपथ ली। मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती स्वेता भाला ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनीता सिंघानिया को पदभार सौपा।

मुख्य अतिथि अरुण गुप्ता ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती विनीता सिंघानिया को शपथ दिलायी। विशिष्ट अतिथि पूर्व उपमहापौर संजीव विज्यवर्गीय ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी टीम के सदस्यों को शपथ दिलाई।

नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष विनीता सिंघानिया ने कहा कि रांची समर्पण शाखा पिछले 18 वर्षों से बेहतर कार्य कर रही है। उनका प्रयास रहेगा कि समर्पण शाखा को नई उचाइयों तक ले जाये। विगत एक महीने में 18 से ज़्यादा कार्यक्रम का संपादन हुआ। आगे भी प्रयास रहेगा, ऐसे कार्यक्रम होते रहे। अध्यक्ष ने संगठन को और मज़बूत बनाने की बात कही।

मुख्य अतिथि अरुण गुप्ता ने कार्यक्रम में सत्र 2023-24 के कार्यक्रमों के लिए कार्यकारिणी सदस्यों को पुरस्कार देकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम का मंच संचालन शाखा की संस्थापक श्रीमती सुमिता लाठ ने किया। नये सत्र में अखिल भारतीय युवा मंच के मुख्य प्रकल्प अमृतधारा के तहत 21 अस्थायी प्याऊ का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने किया।

समर्पण शाखा ने मई को अमृतधारा माह के के रूप में मनाने का संकल्‍प लिया। इसके तहत शाखा 7 स्थायी अमृतधारा शहर के अलग-अलग जगहों पर लगाएगी। शाखा ने एक साल में 12 रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्णय लिया। इसके पोस्टर का विमोचन भी किया गया। बारह स्वास्थ्य जांच शिविर के भी आयोजन का निर्णय लिया गया। लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र मतदाता जागरुकता अभियान की शुरुआत उपस्थित अतिथियों ने की।

मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने अपनी टीम तैयार की। इसमें उपाध्यक्ष सपना सिंघानिया एवं पूजा अग्रवाल, सचिव शुभा अग्रवाल, सह सचिव स्मिता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपिका टेकरीवाल, मीडिया प्रभारी स्पेशल इन्वाइटी सरिता बथवाल, रक्तदान प्रभारी रोज़ी खंडेलवाल, अमृतधारा शशि बंका एवं निकिता जालान पर्यावरण व स्वच्छता प्रभारी रितु पोद्दार एवं कविता जालान, स्वास्थ्य प्रभारी कोमल झुनझुनवाला, खेलकूद पूजा तोदी एवं सौम्या गर्ग को बनाया गया।

इसी तरह कन्या भ्रूण दिशा जैन एवं रेखा रायेका, जनसेवा दीपिका मोतिका एवं चंद्रकला, गौ सेवा आशा संथोलिया, कैंसर जागृति कृष्णा अग्रवाल एवं प्रीति अग्रवाल, अंगदान ममता टीब्रेवाल, सदस्यता प्रभारी शिखा पोद्दार, नारी चेतना नीलम बागड़िया, स्पेशल इन्वाइटी कविता सोमानी, डोली बंसल, कोमल पोद्दार, राधा ड्रोलिया, रंजू मालपनी, आशा सर्राफ़ ने अपने पद की शपथ ली।

नवनिर्वाचित सचिव श्रीमती शुभा अग्रवाल ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित निवर्तमान अध्यक्ष स्वेता भाला, सपना सिंघानिया, दीपिका टेकरीवाल, सुमिता लाठ, कंचन सोमानी, ममता बोड़ा, कविता सोमानी, सरिता बथवाल, रंजू मालपानी, पूजा अग्रवाल, रितु पोद्दार, कोमल झुनझुनवाला, कोमल पोद्दार भी उपस्थित थीं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8