तेंदुआ ने हमला कर 9 बकरियों को मार डाला, ग्रामीणों में दहशत

झारखंड
Spread the love

सुंदरम कुमार

गुमला। जिले के पालकोट प्रखंड में तेंदुआ ने हमला कर नौ बकरियों को मार डाला। भौंक रहे एक कुत्ते को भी तेंदुआ ने मार दिया। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। मृत बकरी के शरीर पर तेंदुआ के दांत, नाखून और जमीन पर तेंदुआ के पैर के निशान पाए गए। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वनपाल कृष्णा महतो ने ग्रामीणों से बातचीत की।

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा भी दूर जंगल के क्षेत्र में तेंदुआ होने की बात कही गई थी। हालांकि हम विश्वास नहीं कर रहे थे, लेकिन 9 बकरियों को मारने के बाद हमें पूरा विश्वास है कि तेंदुआ इस क्षेत्र में ही है।

विभागीय अधिकारियों ने कहा कि टीम बनाकर तेंदुए को सुरक्षित जंगल में मूव कराया जाएगा। पीड़ित ने वन विभाग से मुआवजा की मांग की है एल। पीड़ित बजरंग नागरची ने कहा कि करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8