रांची। झारखंड की राजधानी रांची पूर्वी भारत के प्रमुख ओद्यौगिक शहरों में से एक है। तेज़ी से विकसित होती अर्थव्यवस्था, विभिन्न ओद्यौगिक सेक्टरों और सरकारी और निजी कंपनियों की मौजूदगी के चलते रांची व्यवसाय एवं इनोवेशन के वाइब्रेन्ट हब के रूप में उभरा है। जस्टडायल रांची के व्यवसायों को विकसित होने में सपोर्ट कर रहा है।
शहर में 71,489 रजिस्टर्ड एमएसएमई हैं, जो अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। झारखंड एमएसएमई प्रोमोशन पॉलिसी-2023 के अनुरूप जस्ट डायल व्यवसायों को अपना विस्तार करने और सफलता हासिल करने में सक्षम बना रहा है। अपने प्लेटफॉर्म और रिसोर्सेज़ का उपयोग कर जस्ट डायल रांची के व्यवसायों को बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के साथ जोड़ता है। उनके विकास को गति प्रदान करता है।
स्मार्ट पावर सोल्युशन्स के मालिक जमीअुर रहमान कहते हैं, ‘2020 के बाद से जस्टडायल ने हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए हमें प्रीमियम कस्टमर्स की लीड्स मिलती हैं। साथ ही, यह प्लेटफॉर्म डिजिटल एवं ऑनलाईन मार्केटिंग में सहयोग प्रदान कर हमारे व्यवसाय को बढ़ाने में मदद करता है।’
रोशन प्रिंटिंग प्रेस के मालिक रोशन कुमार बताते हैं कि जस्टडायल ने उनके व्यवसाय को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके अनुसार, ‘पिछले साल के दौरान हमें जस्ट डायल से काफी फायदा हुआ है।पहले, हम 15 हज़ार सालाना के पैकेज के लिए सब्सक्राइब करते थे, जिससे 1500 रुपये प्रतिमाह का व्यवसाय मिलता था। 6-7 महीनों के अंदर हमें जस्ट डायल से 60 से 70 हज़ार का काम मिलने लगा।’
जस्टडायल रांची के एमएसएमई को सशक्त बनाने और उनके व्यवसाय के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। रांची उद्योग जगत के पावर हाउस के रूप में विकसित हो रहा है। इस बीच यह प्लेटफॉर्म शहर के व्यवसायों के लिए भरोसेमंद पार्टनर की भूमिका निभा रहा है। शहर के वाइब्रेन्ट मार्केट में उनकी पहुंच और क्षमता बढ़ाने में योगदान दे रहा है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8