गढ़वा। बड़ी और दुखद खबर झारखंड के गढ़वा जिले से आ रही है, जहां विशुनपुरा प्रखंड के बीडीओ हीरक मन्ना करकेट्टा ने शनिवार की दोपहर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
यह भी बताया जा रहा है कि वे मानसिक रूप से काफी परेशान थे। आत्महत्या की सूचना मिलते ही उपायुक्त शेखर जमुआर समेत जिले के अधिकारी उनके सरकारी आवास पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस भी जांच में जुटी है।
गढ़वा के विशुनपुरा प्रखंड के बीडीओ हीरक मन्ना करकेट्टा पर दो दिन पहले राजस्व उपनिरीक्षक जीतेन्द्र कुमार के घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा था। इस संबंध में राजस्व उपनिरीक्षक ने उपायुक्त को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। बताया जा रहा है कि इससे वे काफी परेशान थे।
बताया जा रहा है कि बीडीओ पहले से ही मानसिक रूप से असामान्य रहते थे। डीसी को आवेदन दिये जाने के बाद वे काफी परेशान दिख रहे थे। घटना की सूचना पर डीसी समेत जिले के अधिकारी उनके सरकारी आवास पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
इधर विशुनपुरा के बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा के अपने सरकारी आवास में फांसी लगाने की घटना सुनकर लोग स्तब्ध हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह से ही बीडीओ के आवास का दरवाजा बंद था। जब ब्लॉक (प्रखंड) स्टाफ सिग्नेचर कराने के लिए उनके सरकारी आवास में पहुंचा, तो दिन के तीन बजे तक दरवाजा बंद था। इसके बाद कर्मियों ने विशुनपुरा थाने को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राहुल सिंह बीडीओ आवास पर पहुंचे। सरकारी आवास की खिड़की से देखा गया, तो बीडीओ का शव रस्सी से झूल रहा था। इसके बाद थाना प्रभारी ने वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी। घटना को लेकर उपायुक्त शेखर जमुआर घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।