रांची। बड़ी खबर आई है, सरायकेला सिविल कोर्ट के प्रधान जिला जज विजय कुमार (3) को झारखंड हाईकोर्ट ने निलंबित कर दिया है। हाईकोर्ट ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत उन्हें निलंबित किया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शाकिर के अनुसार, निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय झारखंड हाईकोर्ट रहेगा।
हाईकोर्ट की कार्रवाई के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार नंबर-तीन ने पदभार सीनियर मोस्ट एडीजे को सौंप दिया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शाकिर ने इसकी पुष्टि की है।
सरायकेला के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिए गए हैं। झारखंड उच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि अनुशासनहीनता को लेकर उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है।
झारखंड हाईकोर्ट की अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार नंबर-तीन ने सीनियर मोस्ट एडीजे को पदभार सौंप दिया है। विजय कुमार का निलंबन अवधि में मुख्यालय झारखंड हाईकोर्ट होगा। रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शाकिर ने इस मामले की पुष्टि की है।
पीडीजे विजय कुमार के निलंबन के बाद जिला व्यवहार न्यायालय में एडीजे तृतीय के पद पर पदस्थापित कुमार क्रांति प्रसाद को प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। वे अब पीडीजे का कार्य देख रहे हैं।
प्रभारी पीडीजे क्रांति प्रसाद न्यायालय में ही डीएलएसए के सचिव के पद पर पहले पदस्थापित थे। पदोन्नति के बाद उन्हें जिला में एडीजे तृतीय बनाया गया था और वे उसी पद पर पदस्थापित थे। अब उन्हें प्रभारी पीडीजे बनाया गया है।
बताते चलें कि, सरायकेला-खरसावां जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार इसी माह 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाले थे। सेवानिवृत्ति के महज तीन दिन पहले ही वे निलंबित हो गये।