रामनवमी को लेकर सोशल मीडिया के लिए निर्देश जारी, जान लें वर्ना ..

झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। रामनवमी को लेकर सोशल मीडिया के ग्रुप एडमिन और सदस्‍यों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसका उल्‍लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

एसपी कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सोशल मीडिया के सभी ग्रुप एडमिन और ग्रुप सदस्यों को सूचित किया गया है कि रामनवमी पर्व-2024 के अवसर पर आपसी सामाजिक सौहार्द बनाये रखने एवं शांति व्यवस्था के लिए अपने-अपने पुष में किसी के द्वारा साम्प्रदायिक / आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने की अपील करेगें। यदि किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो इसकी प्रशासनिक पुष्टि करना सुनिश्चित करेगें। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देगें।

उल्लेखनीय है कि झारखंड के विभिन्न हिस्से में पूर्व में ग्रुप के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा टिप्‍पणी किये जाने के कारण उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है।

एसपी ने विश्वास जताया है कि सभी मिलकर अपने-अपने कर्तव्यों / जिम्मेदारी एवं सौपें गये दायित्वों का भली शांति निर्वहन करना सुनिश्चित करेगें। अफवाह फैलाना या समाज में अशांति फैलाना एक दंडनीय अपराध है, जिसके लिए दोषी व्यक्तियों को जेल हो सकती है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8