छत्तीसगढ़ में नक्‍सलियों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने दिया बड़ा बयान, जानें

अन्य राज्य देश
Spread the love

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के कांकेर में बड़ा एनकाउंटर हुआ था। इसमें टॉप कमांडर सहित 29 नक्‍सली मारे गए थे। इसमें 15 महिला नक्‍सली भी शामिल थे। इस मुठभेड़ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी बयान आया है। उन्‍होंने नक्‍सली को लेकर बड़ी बात कह दी है।

कांकेर में मुठभेड़ शुरू होने के बाद इलाके की तलाशी को दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया। मुठभेड़ पर बस्‍तर के आईजी पी सुंदरराज ने कहा कि 16 अप्रैल को जिला कांकेर के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अभियान के दौरान फायरिंग हुई। बाद में सर्च के दौरान अब तक 29 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से 15 महिलाएं हैं। उनके शिनाख्त की कार्रवाई की जा रही है।

कांकेर मुठभेड़ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘कल छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं तब से नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ भाजपा सरकार ने लगातार अभियान चलाया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद उस अभियान में और गति आई है।

शाह ने कहा कि वर्ष, 2014 से हमने कैंप लगाना शुरू किया। 2019 के बाद कम से कम 250 कैंप लगाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में तीन महीने के अंदर 80 नक्सली मारे गए हैं, 125 से ज्यादा गिरफ्तार किए गए हैं और 150 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह आगे भी जारी रहेगा। बहुत कम समय के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम देश से नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेंगे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8