बोकारो। बोकारो जनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार को लेकर 1 मई को अनशन किया जाएगा। जनता मजदूर सभा की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सभा की बैठक रविवार को यूनियन कार्यालय में हुई। इस दौरान बाबा साहेब की जयंती पर उन्हें याद किया गया।
यूनियन अध्यक्ष साधु शरण गोप ने कहा कि प्रबंधन की संवेदनहीनता के कारण बीजीएच की ख्याति धूमिल हो रही है। बीजीएच में गिरती चिकित्सा व्यवस्था में सुधार को लेकर यूनियन मजदूर दिवस पर 1 मई को को बीजीएच के गेट के समीप अनशन करेगी।
अध्यक्ष ने कहा कि बीजीएच उतरी छोटानगपुर क्षेत्र में बड़ा हॉस्पिटल के नाम से जाना जाता था। सभी जगहों से रेफर होकर मरीज आते थे, लेकिन अभी बीजीएच में सिर्फ रेफर ही होता है। हकदार मरीज अन्य प्रदेश में और गैर हकदार मरीज स्थानीय अस्पतालों में जाता है।
गोप ने कहा कि बीजीएच में अच्छे चिकित्सक हैं, इसमें कोई शंका नहीं है। इसके बाद भी कुछ चिकित्सक बीजीएच – मरीज के प्रति समर्पित नहीं हैं। लेटेस्ट उपकरण, सुविधा और स्वच्छता में घोर कमी है। आउटसोर्सिंग मजदूरों से बहुत ही कम मजदूरी में काम लिया जा रहा है। इसमें जब तक सुधार नहीं होगा। आधा अधूरा ही काम होगा। प्रबंधन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।
बैठक में महासचिव संदीप कुमार आश, संयुक्त महासचिव शंकर माहथा, उपाध्यक्ष घनश्याम गोप, सचिव भानु गोप, जीडी गोप, मनोहर गोप, प्रदीप मरांडी, जेआर गोप, एसएस राय, उमाशंकर गोप, सुभाष दास, विजय कुमार, अमरनाथ सहित अन्य मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8