शिक्षक की भूमिका में नजर आए उपायुक्‍त, देखें वीडियो

झारखंड
Spread the love

  • बच्चों संग किया संवाद, मध्याह्रन भोजन की गुणवत्ता का अवलोकन

पलामू। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने पड़वा के राजकीयकृत मध्य विद्यालय में बने बूथों का औचक रूप से निरीक्षण 1 अप्रैल को किया। इस दौरान उन्होंने पड़वा सीओ हलदर सेठी को बूथ संख्या 141, 143, 144 व 145 में एएमएफ के तहत सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने के निर्देश दिये।

समीक्षा कर दिए निर्देश

उपायुक्‍त ने कहा कि इस भवन में क्लस्टर भी है, ऐसे में केंद्रीय बलों के अवासन के लिए सभी जरूरी सुविधाएं शौचालय, पेयजल की व्यवस्था व पर्याप्त संख्या में चार्जिंग प्‍वाइंट को दुरुस्त करने पर बल दिया। इसके अलावे उन्होंने बीएलओ सुपरवाईज़र संग एएसडी लिस्ट, बूथ अवेयरनेस ग्रुप का प्रोसीडिंग्स सहित अन्य विषयों पर समीक्षा कर कई निर्देश दिये।

बच्चों संग डीसी ने किया संवाद

चुनाव के दृष्टिगत बूथों का निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने मध्य विद्यालय के कक्षा 6 के बच्चों संग संवाद किया। इस दौरान वे शिक्षक की भूमिका में रहकर बच्चों से कई विषयों पर सवाल जवाब किये। बच्चों की ओर से संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर संबंधित शिक्षक को बच्चों के शिक्षा के प्रति गंभीर होने की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा से किसी तरह का कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जा सकता है। संबंधित शिक्षक को कार्यप्रणाली में सुधार लाने अथवा कार्रवाई के लिए तैयार रहने की बात कही।

मेनू के अनुसार भोजन दें

बच्चों संग संवाद करने के बाद उपायुक्‍त ने बच्चों को मध्याह्न भोजन अंतर्गत परोसे जाने वाली भोजन की गुणवत्ता का अवलोकन किया। उन्होंने खुद से चावल, दाल व सब्ज़ी की क्वालिटी को चेक कर संबंधितों को बच्चों को मेनू के अनुसार ही भोजन देने पर बल दिया।

यहां सीधे पढ़ें अन्‍य खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8