- प्राध्यापकों को पीएचडी इंक्रीमेंट सहित 5 मुद्दों पर हुई चर्चा
रांची। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम) की रांची विश्वविद्यालय इकाई का प्रतिनिधिमंडल कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से कुलपति सभागार में 10 अप्रैल, 2024 को मिले। उन्हें 5 सूत्री ज्ञापन सौंपा। इसमें 2008 बैच के प्राध्यापकों को पीएचडी इंक्रीमेंट, प्रोन्नति शीघ्र देने, पुरानी पेंशन बहाल कराने की पहल करने, सभी प्राध्यापकों का स्वास्थ्य बीमा कराने और छुट्टी में हुई कटौती को वापस लेने आदि की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को बताया कि प्रोनत्ति के लिए कई विषयों की स्क्रूटनी नहीं हो पाई है। इसके कारण उनका आवेदन जेपीएससी को नहीं भेजा गया है। इससे प्राध्यापकों में आक्रोश है। हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, बांग्ला, मनोविज्ञान सहित कई विषयों के प्राध्यापकों की प्रोन्नति का आवेदन लंबित है। शैक्षिक महासंघ ने कुलपति से आग्रह किया है कि इस मुद्दे पर उचित कार्रवाई करें। प्राध्यापकों को न्याय दें।

कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति में उच्च शिक्षा के अधिकारियों से बात की। पीएचडी इन्क्रीमेंट की अड़चनों को अविलंब दूर कर शीघ्र विश्वविद्यालय को भेजने को कहा। कुलपति ने आश्वस्त किया कि समस्याओं के निराकरण के लिए सकारात्मक पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रोन्नति वाले आवेदन (जिसकी स्क्रूटनी नहीं हुई है) एक सप्ताह में जेपीएससी को भेज दिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में एबीआरएसएम के प्रदेश महामंत्री डॉ ब्रजेश कुमार, प्रान्त महिला प्रमुख डॉ सुनीता कुमारी गुप्ता, महासंघ के विश्वविद्यालय के पदधारी डॉ स्मृति सिंह, डॉ धीरेंद्र त्रिपाठी, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ शशि शेखर दास, डॉ बैद्यनाथ कुमार, डॉ रीता कुमारी शामिल थे।
एबीआरएसएम द्वारा प्राध्यापकों की समस्याओं को लेकर उच्च शिक्षा विभाग के सचिव और जेपीएससी के अध्यक्ष से मिलकर समाधान के समाधान के लिए आवाज उठाई जाएगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8