लोकसभा चुनाव के बीच सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने लोगों से की ये अपील

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण की वोटिंग शुक्रवार 19 अप्रैल को संपन्न हो गयी। अब सभी दल दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में जुट गए हैं। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने नागरिकों से आम चुनाव में मतदान करने का अवसर न चूकने का आग्रह किया है। कहा कि यह संवैधानिक लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्यों में से एक है।

लोकसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग के ‘माई वोट माई वायस’ मिशन के लिए वीडियो संदेश में जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि, हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिक हैं। संविधान हमें नागरिक के रूप में कई अधिकार देता है, लेकिन संविधान यह भी अपेक्षा करता है कि हममें से प्रत्येक अपना कर्तव्य निभाएं। वोट डालना सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्यों में से एक है।

प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि हमारी महान मातृभूमि के नागरिक के रूप में जिम्मेदारी से मतदान करने का यह अवसर न चूकें। हमारे देश के लिए हर पांच साल में पांच मिनट। आइए गर्व के साथ मतदान करें। मेरा वोट, मेरी आवाज। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि सरकार चुनने में नागरिकों की सहभागी भूमिका होती है।

उन्होंने कहा कि जब मैं वोट देता हूं तो उंगली पर लगने वाली स्याही देशभक्ति और राष्ट्र के साथ जुड़ाव की भावना पैदा करती है। सीजेआई ने कहा कि उन्होंने वोट डालने का कर्तव्य कभी नहीं छोड़ा।