बोकारो उपायुक्त ने दर्जनों विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

झारखंड
Spread the love

  • अव्यवस्था देख मध्य विधालय चिदरी के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश

प्रशांत अंबष्‍ठ

चतरोचट्टी। बोकारो उपायुक्त विजया जाधव ने गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र स्थित दर्जनों विद्यालय का औचक निरीक्षण 3 अप्रैल को किया। सबसे पहले उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चिदरी पहुंची। उन्होंने शिक्षण कार्य किये जा रहे सभी भवनों का निरीक्षण किया।

इस दौरान शैक्षिक पाठन-पाठन व नि:शुल्क उपलब्ध कराये गये पाठ्य पुस्तक तितर बितर और रसोई घर में अव्यवस्था को देख नाराजगी जताई। जिला शिक्षा अधीक्षक को विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं से शैक्षणिक गतिविधियों पर संवाद किया।

इसके बाद लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर मतदान केंद्र उ.म.वि चिदरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चतरोचट्टी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुर्कनालो, मध्य विद्यालय बडकीसिधावारा और मतदान केन्द्र के क्लस्टर हरिजन आदिवासी उच्च विद्यालय तिसकोपी का भी निरीक्षण किया। मतदान केंद्रों में उपलब्ध न्‍यूनतम सुविधा का जायजा लिया। जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

मौके पर एसपी, डीडीसी, अपर नगर आयुक्त, एसी बोकारो, एसडीओ बेरमो एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ चतरोचट्टी थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा सहित सदलबल उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8