
गुमला। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) रांची की टीम ने गुमला जिले के भरनो अंचल के अमीन को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया। जमीन को ऑनलाइन कराने के एवज में वह घूस मांग रहा था। गुमला के भरना था के मुम्हरो गांव निवासी अनिल उरांव की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।
वादी ने लिखित सूचना दी थी कि उन्होंने अपनी जमीन (खाता सं0-94, रकबा 16 एकड़ 39 डी०) को ऑनलाईन कराने के लिए अंचलाधिकारी के पास 29 सितंबर, 2023 को आवेदन दिया था। अंचलाधिकारी ने आवेदन को अंचल निरीक्षक और कर्मचारी के पास भेजा। अंचल निरीक्षक और कर्मचारी ने जमीन से संबंधित प्रतिवेदन दिया।
पुनः अंचलअधिकारी द्वारा जमीन मापी एवं जांच के लिए परिवादी के आवेदन को अमीन श्रवण कुमार (संविदा पर कार्यरत) के पास भेजा गया। आरोपी अमीन द्वारा परिवादी से 50 हजार रुपये की मांग की जाने लगी। काम प्रारंभ करने के लिए प्रथम किस्त के रूप में 10 हजार रुपये की मांग की।
वादी रिश्वत देकर काम नहीं कराना चाहते थे। इसके लिए कानूनी कार्रवाई करने के लिए एसीबी को लिखित आवेदन दिया। परिवादी द्वारा दिये गये आवेदन का सत्यापन ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक द्वारा किया गया। मामले को सत्य पाते हुए वादी के लिखित आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर एसीबी थाना, रांची कांड (संख्या 06/2024, 8 अप्रैल, 2024) दर्ज किया गया।
प्राथमिकी अभियुक्त अमीन श्रवण कुमार (उम्र 33 वर्ष), भरनो अंचल कार्यालय, गुमला को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए एसीबी की रांची टीम ने 9 अप्रैल, 2024 को 2 बजे रंगे हाथ गिरफ्तार किया। तदनुसार अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8