भू-माफियाओं को उल्टा लटकाकर करेंगे सीधा…पटना के पालीगंज में गरजे अमित शाह

बिहार देश
Spread the love

पटना। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान भले ही अभी नहीं हुआ है, इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर लोगों को अपने पक्ष में करने में जुट गई हैं। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार पहुंचे। एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार अमित शाह बिहार पहुंचे हैं।

शनिवार को पटना के पालीगंज में जनसभा को उन्होंने संबोधित किया। बीजेपी ओबीसी मोर्चा की तरफ से इस जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए। पालीगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। राजद और कांग्रेस को उन्होंने निशाने पर लिया। लालू यादव पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी को चेताने आया हूं।

पालीगंज में गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बिहार को चंद्रगुप्त, चाणक्य व वीर नेताओं की भूमि बताया। गृह मंत्री ने कहा कि हम जब-जब आए बिहार की जनता ने हमारी झोली कमल से भर दी।

लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की 40 की 40 सीटें एनडीए की झोली में डालने का आग्रह गृह मंत्री ने किया। इतने सालों से कांग्रेस व लालू यादव सत्ता में रहे। इन्होंने कर्पूरी ठाकुर का सम्मान नहीं किया। पिछड़ा वर्ग के हितैसी जननायक कर्पूरी ठाकुर को पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न दिए।

परिवारवाद पर हमला करके अमित शाह ने कांग्रेस व लालू यादव को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि, सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है, तो लालू जी का एकमात्र लक्ष्य अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है। पिछड़ा, अति पिछड़ा व दलित वर्ग का भला केवल नरेंद्र मोदी और भाजपा कर सकती है। अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछड़ों व अतिपिछड़ों के लिए काफी काम किए।

अमित शाह ने कहा कि मंडल कमिशन की रिपोर्ट को इंदिरा गांधी ने दबा दिया। राजीव गांधी ने ओबीसी कमिशन का विरोध किया। राजद आज उसी कांग्रेस के साथ है। पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार ने दिया। अमित शाह ने कहा कि पिछड़ा व अतिपिछड़ा का अपमान करने वाली कांग्रेस के साथ बैठे राजद व लालू यादव आपका भला नहीं कर सकते।

अमित शाह ने कहा कि, बिहार में डबल इंजन की सरकार बन चुकी है। यह सरकार भू माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करेगी। उन्होंने कहा कि लालू जी आप कितना भी कर लो। पिछड़ा समाज को बरगला नहीं सकते। गरीबों की भूमि पर कब्जा करने वालों को हम सलाखों के पीछे डालेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कश्मीर और अनुच्छेद 370 का भी जिक्र किया। उन्होंने लालू यादव और कांग्रेस पर ही दशकों तक 370 लागू रखे रहने का ठिकरा फोड़ा। गृह मंत्री ने कहा कि आपने जिताया, तो मोदी जी ने कश्मीर को हमेशा के लिए भारत में मिला लिया।