लातेहार। पेयजल के लिए टोलों में हाहाकार मचा है। नल जल योजना की पाइप लीकेज होने से सड़कों पर पानी बह रहा है। यह मामला चंदवा की कामता पंचायत की भुसाढ़ और भंडारगढ़ा टोला है।
कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि कामता पंचायत के ग्राम भुसाढ़ और भंडारगढ़ा टोला मे महत्वाकांक्षी नल जल योजना होने के बाद भी पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। भंडारगढ़ा में नल-जल योजना की आधे दर्जन स्थानों पर पाईप एक महीने से अधिक समय से लीकेज होने के कारण पानी सड़क पर बह रहा है।
प्रतिदिन सैंकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रही है। वहीं टोले के लोग पीने की पानी के लिए तरस रहे हैं। गरीब लोगों तक शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की नल-जल योजना पर लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं। संवेदक की लापरवाही से यहां पानी की बर्बादी हो रहा है। टोले के लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। लगातार बह कर बर्बाद हो रहे पानी के जमाव से राहगीरों को भी दिक्कतें आ रही है।
ग्रामीण गुजरा गंझु, राजकुमार गंझु, मंटू गंझु, जितेंद्र गंझु, तितकनहा ग़झु, खुशबु कुमारी, कृपा गंझु ने बताया कि पिछले एक महीना से नल – जल योजना के तहत बिछाई गई पाइप से पानी लिंकेज हो रहा है। इससे सड़क पर पानी का जमाव बना रहता है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जब योजना का काम चल रहा था, तब उनलोगों ने इसकी शिकायत संवेदक के प्रतिनिधि से की थी। हालांकि इसपर ध्यान नहीं दिया। पाइप से पानी लिंकेज होने से करीब पंद्रह बीस घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है।
भुसाढ़ स्थित दीपक लोहरा के घर के समीप लगे नल-जल योजना के बारे में शिवबली दास, दिलमनीयां देवी ने बताया कि यहां करीब दर्जनों घरों के नल में पानी नहीं आ रही है। इससे पानी के लिए टोले में हाहाकार मचा हुआ है। पंसस अयुब खान ने इसे शीघ्र ही ठीक कराने की मांग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से किया है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8