सरला बिरला विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया एसटीपीआई का दौरा

झारखंड
Spread the love

रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय के एमसीए अंतिम वर्ष के छात्रों ने 8 मार्च को एसटीपीआई का दौरा किया। दो दिनों तक छात्रों ने एसटीपीआई के संयुक्त निदेशक रमेश चंद्र मीणा के सहयोग से कई जानकरियां हासिल की।

रांची में 1991 में स्थापित एसटीपीआई सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय (मेटी) के अधीन एक प्रमुख वैज्ञानिक और प्रौद्योगिक संगठन है। संगठन आईटी एवं आईटीईएस उद्योग को प्रोत्साहित करता है। छात्रों ने इस दौरान एसटीपीआई की मदद से अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करना सीखा।

स्टार्टअप्स को विभिन्न सेवाएं प्रदान करने वाली एसटीपीआई विनियामक सेवाएं, उद्योग प्रचार, उद्योग समर्थन, स्टार्टअप के क्षेत्र में कार्य करती है। यह स्टार्टअप कंपनियों को प्रोत्साहित करती है।

भ्रमण के दौरान एसटीपीआई में छात्रों ने डेटा सेंटर रूम, सर्वर रूम, रेडियो मोडेम टावर का अवलोकन किया। साथ ही विभिन्न स्टार्टअप्स की कार्यप्रणाली से रूबरू हुए। छात्रों ने अपटैड इंक का भी दौरा कर इसके विषय में जानकारी हासिल की।

इस अवसर पर शिक्षक आनंद विश्वकर्मा, रूप वर्मा, प्रियंका श्रीवास्तव एवं प्रकाश आनंद उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8