
उत्तर प्रदेश। इस समय बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है, जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मौत की वजह से यूपी में कहीं भी लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित कोई समस्या न हो इसको लेकर यूपी पुलिस अलर्ट है। यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी है।
मुख्तार अंसारी की मौत गुरुवार शाम को हुई है और कल जुम्मा है, ऐसे में यूपी पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कोई कोताही बरतना नहीं चाहती है। बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी जैसे जिलों में पुलिस की टीम गश्त लगा रही हैं।
जमीनी स्तर पर स्थिति को नियंत्रित करने के अलावा ऑनलाइन माध्यमों पर नजर रखने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया सेल भी एक्टिव है। मुख्तार की मौत के तुरंत बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर भी कानून व्यवस्था को लेकर आला अधिकारियों की मौजूदगी में एक मीटिंग हुई।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरे राज्य में धारा-144 लागू कर दी गई है। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी में स्थानीय पुलिस के साथ केंद्रीय पुलिस बलों की टीम तैनात की जा चुकी हैं।
मऊ से कई बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, पंजाब, नई दिल्ली और कई अन्य राज्यों में करीब 60 मामले लंबित थे। उसकी मौत की खबर न्यूज चैनलों पर फ्लैश होती ही गाजीपुर में मौजूद अंसारी परिवार के शुभ-चिंतकों की भीड़ उसके घर के बाहर जुटने लगी।
मुख्तार के घर के बाहर भीड़ उसके समर्थन में नारे लगा रही है। इस बीच पुलिस, प्रशासन और मुख्तार परिवार द्वारा लोगों से कानून व्यवस्था का पालन करने और भीड़ न लगाने की अपील की गई।