सीसीएल में बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर बनेगी सैलरी

झारखंड
Spread the love

  • नई व्‍यवस्‍था 1 अप्रैल, 2024 से लागू 

रांची। सेंट्रल कोलफील्‍ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर सैलरी बनेगी। एक बार पुन: 1 अप्रैल, 2024 से बायोमेट्रिक प्रणाली को लागू कर दिया गया है। सीसीएल में अत्‍याधुनिक बायोमेट्रिक मशीन लगाई गई है। इससे कर्मियों को कोई भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। चेहरा या हथेली पहचान से तुरंत उपस्थिति बन जायेगी।

ज्ञातव्‍य हो कि सीएमडी डॉ. बी. बीरा रेड्डी के मार्गनिर्देशन एवं निदेशक (कार्मिक), श्री हर्ष नाथ मिश्र के नेतृत्‍व में विभागाध्‍यक्ष (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) नवनीत कुमार एवं विभागध्‍यक्ष (एनईई) पीके. सिन्‍हा की पहल से श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों से सहमति के साथ बायोमेट्रिक प्रणाली को लागू किया जा रहा है। यह सिस्‍टम वर्ष, 2018 में आरंभ किया गया था। वैश्विक कोरोना महामारी के कारण इसे बंद कर दिया गया था।

एचओडी (पीएंडआईआर) ने 30 मार्च, 2024 को इसकी जानकारी सभी जीएम, एचओडी सहित संबंधितों को दी है। इसमें उन्‍होंने कहा है कि उपस्थिति की पंचिंग 15 मिनट की छूट के साथ शिफ्ट टाइमिंग से शुरू होगी। 15 मिनट की छूट के बाद रिपोर्टिंग करने वाले किसी भी कर्मचारी/कार्यकारी को देर से आने के रूप में चिह्नित किया जाएगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8