आरपीएफ ने गुमला से रेल टिकटों की कालाबाजारी कर रहे शख्स को पकड़ा

अपराध झारखंड
Spread the love

रांची। आरपीएफ ने गुमला से रेल टिकटों की कालाबाजारी कर रहे एक शख्स को पकड़ा। गुप्‍त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। उसके पास से टिकट भी जब्‍त किया गया है।

आरपीएफ अपराध शाखा, रांची और आरपीएफ पोस्ट लोहरदगा का टिकटों की कालाबाजारी होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर घाघरा, गुमला में स्थित एक दुकान में छापा मारा गया।

उस दुकान से रेलवे का एक ई टिकट, मूल्य 4500/- पाया गया। इसके बारे में दुकानदार से पूछताछ की गई। उसने अपना नाम झारखंड के गुमला निवासी दीपक गुप्ता बताया।

उसने स्वीकार किया कि उस टिकट को अधिक मूल्य प्राप्त करने के लिए दूसरे के नाम पर अपनी निजी आईडी का प्रयोग कर निकाला था। बाद में आरपीएफ लोहरदगा ने टिकट को जब्त कर आरोपी को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत गिरफ्तार किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8