रांची। शिलान्यास होने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। इससे नाराज मुहल्लेवासी धरने पर बैठ गए। यह मामला पुनदाग थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी और फॉरेस्ट रिसर्च सेंटर रोड का है।
पुनदाग थाना के पास ‘सड़क बनाओ आंदोलन’ बैनर के तहत कृष्णा नगर कॉलोनी और फॉरेस्ट रिसर्च सेंटर रोड स्थित मुहल्ले के करीब दो सौ से ज्यादा लोगों ने 10 मार्च को धरना दिया। लालगुटवा पंचायत और कटहल मोड़ इलाके के समाजसेवी प्रकाशलाल शाहदेव ने उपस्थित होकर लोगों का मनोबल बढ़ाया। अपनी ओर से भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।
उपस्थित लोगों ने सड़क की जर्जर अवस्था की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया और अपनी बातें रखी। मौके पर “रास्ता नहीं तो वोट नहीं’ के नारे भी लगे।
समाजसेवा ने लोगों की बात गंभीरता से सुनी। आश्वासन दिया कि वह व्यक्तिगत तरीके से इसके निर्माण के लिए प्रयत्नशील होंगे। उन्होंने युवा वर्ग को इस तरह के आंदोलन से जुड़ने और समाज के विकास में भागीदारी बनने के लिए आवाह्न किया।
आंदोलन में श्रीकांत चतुर्वेदी, विजय वर्मा, पी सिंह, एसके सिन्हा, एससी महतो, राजेश जायसवाल, अरुण कुमार सिंह, जनार्दन बैठा, सुधीर टोप्पो, भोला महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8