Ranchi: कांके ब्लॉक चौक पर सस्ते दाम पर आटा-दाल और चावल, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

झारखंड
Spread the love

रांची। आम आदमी को सस्ते दामों पर आटा-चावल और दाल उपलब्ध कराने के मकसद से भारत सरकार भारत आटा, चावल और दाल बेच रही है। सरकार के भारत ब्रांड आटा-दाल को पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। क्योंकि बाजार भाव से इसकी कीमत बहुत कम है।

शनिवार (16 मार्च 2024) को राजधानी रांची के कांके ब्लॉक चौक परिसर में भारत चावल व आटा विक्रय का शुभारंभ किया गया। जैसे ही भारत आटा, चावल और दाल की गाड़ियां लगीं, खरीदने के लिए लोग टूट पड़े। कुछ ही देर में खाद्य पदार्थों से लदी गाड़ियां खाली हो गयीं। मौके पर मौजूद सीनियर कॉपरेटर मनोज कुमार झा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लोगों से लाइन में लगकर खरीदारी करने की अपील करते देखे गए, ताकि दूसरों को असुविधा नहीं हो।

दैनिक भारत 24. कॉम और दैनिक अखबार प्रातः नागपुरी से बातचीत करते हुए सीनियर कॉपरेटर श्री झा ने कहा कि, भारत ब्रांड आटा की कीमत 27.50 रुपये, चावल 29 रुपये किलो और दाल 60 रुपये प्रति किलोग्राम बेची जा रही है। आटे-दाल और चावल के ये पैकेट 10 किलोग्राम में उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि, भारत ब्रांड के प्रोडक्ट्स सहकारी समितियों नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी नेफेड (NAFED), एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के माध्यम से बेचे जा रहे हैं।

यहां आपको बताते चलें कि, सरकार ने कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए पिछले साल नवंबर से ‘भारत आटा’ की खुदरा बिक्री शुरू की, जबकि ‘भारत चावल’ की बिक्री 6 फरवरी से शुरू हुई। सरकारी उपक्रम, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) इन एजेंसियों को खुदरा उद्देश्यों के लिए अनाज उपलब्ध करा रहा है।

मीडिया को जानकारी देते हुए सीनियर कॉपरेटर मनोज कुमार झा ने कहा, ‘‘भारत आटा की शुरुआत के बाद, बाजार में कीमतें स्थिर हैं। उम्मीद है कि, जैसे आटे पर इसका प्रभाव पड़ा है, वैसे ही भारत चावल भी चावल कीमतों में नरमी सुनिश्चित करेगा।’’ मौके पर लैंप्स अध्यक्ष अनूप टोप्पो, सेक्रेटरी रणधीर केसरी और सरपंच लालचंद सोनी के अलावे शाखा प्रबंधक प्रिंस कुमार भी मौजूद थे। खाद्य पदार्थों की बिक्री के दौरान इन लोगों का भरपूर सहयोग मिला।