- पुरानी पेंशन की मांग को लेकर 1 मई से प्रस्तावित थी हड़ताल
धनबाद। राष्ट्रीय काउंसिल संयुक्त स्टाफ तंत्र की भारत सरकार के वित्त सचिव के साथ बैठक हुई। इसमें ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन सहित 42 यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मौके पर बताया गया कि पुरानी पेंशन के विषय पर केन्द्र सरकार की गठित कमेटी ने अपनी अनुशंसाएं सौंप दी है, जिसका विश्लेषण किया जा रहा है। सरकार सकारात्मक रवैए से आगे बढ़ रही है।
वित्त सचिव ने कर्मचारी पक्ष को अपील की कि पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग को लेकर 1 मई को प्रस्तावित रेल हड़ताल के लिए 19 मार्च को महाप्रबंधकों को नोटिस दिए जाने के कार्यक्रम को फिलहाल टाल दें। इसके बाद पुरानी पेंशन बहाली के लिए गठित संयुक्त फोरम के 47 घटक संगठनों की तत्काल हुई। सर्वसम्मति से 19 मार्च को हड़ताल के लिए दिए जाने वाला नोटिस फिलहाल टालने का निर्णय लिया गया।
ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष डीके पाण्डेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी दी। अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पीएनएम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि जिन मंडलों ने अपने यहां स्थानीय मांगों को लेकर डिविजनल धरना प्रदर्शन आदि का कार्यक्रम निर्धारित किया है, वे इसे आयोजित करेंगे।
धनबाद मंडल में 20 मार्च को यहां के रेलकर्मियों की विभिन्न समस्या और मांगों को लेकर मंडलीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मंडलीय प्रदर्शन की तैयारी में ईसीआरकेयू की सभी चौदह शाखा के नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता, एनके खवास, जेके साव, बसंत दूबे, आरके सिंह, तपन भट्टाचार्य, बीबी सिंह, बीके साव, पीके सिन्हा, रूपेश कुमार, आईएम सिंह, चंदन शुक्ला, महेन्द्र प्रसाद महतो, आरएन चौधरी, अजीत कुमार, सुनील कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, सीपी पाण्डेय आदि ने कार्य करने शुरू कर दिए।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8