उपायुक्‍त के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले प्रधानाध्यापक, कार्रवाई के आदेश

झारखंड
Spread the love

रांची। उपायुक्‍त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्‍हा के निरीक्षण में प्रधानाध्‍यापक अनुपस्थित मिले। उन्‍होंने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान बूथों पर पेयजल/शौचालय/बिजली आदि की सुनिश्चितता को लेकर सभी बूथों पर पहुंच कर मुआयना किया।

इन स्‍कूलों का निरीक्षण किया

रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला में मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निमित्त लोकसभा क्षेत्र लोहरदगा के राजकीय कृत मध्य विद्यालय, जरिया बेड़ो-2, बूथ संख्या-225, 226 एवं राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बेड़ो -1 बूथ संख्या-231, 232, 233 का निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची बिवेक कुमार सुमन, विशिष्ट अनुभजन पदाधिकारी श्रीमती मोनी कुमारी, बेडो प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल उरांव, बेडो अंचल अधिकारी प्रताप मिंज उपस्थित थे।

सभी बूथों पर पहुंच कर मुआयना

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मतदान बूथों पर पेयजल, शौचालय, बिजली आदि की सुनिश्चितता को लेकर सभी बूथों पर पहुंचे। मुआयना करते हुए सम्बंधित अधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए मतदान केंद्रों में साफ-सफाई, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था कराने, मतदान केंद्रों में बिजली की वैकल्पिक कराने, विद्यालयों में न्यूनतम मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं इसे ससमय पूरा कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिये।

उत्तरदायित्व की जानकारी ली

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने मतदान बूथ पर बी.एल.ओ. से दिए गए उत्तरदायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए उनसे बूथ स्तरीय जागरूकता समूह के बारे में जानकारी ली गई। उन्हें विशेष रूप से कहा गया कि‍ कोई मतदाता छूटे नही सभी अपना मतदान अवश्य करें, इसपर विशेष ध्यान दे।

प्रधानाध्यापक पर करें कार्रवाई

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बेड़ो-1 के प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित पाए जाने गंभीर नाराजगी जताते हुए सम्बंधित अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि‍ कोई भी सरकारी कर्मचारी कार्य दिवस पर अनधिकृत अनुपस्थित पाए जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यहां सीधे पढ़ें अन्‍य खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8