PM मोदी ने महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 655 करोड़ रुपए की जारी, 70 लाख महिलाओं को मिलेगा फायदा

अन्य राज्य देश
Spread the love

कल नमो ड्रोन योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन देगी सरकार

छत्तीसगढ़। आज यानी रविवार को पीएम मोदी ने महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी कर दी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े थे। पीएम मोदी ने वर्चुअली 70 लाख महिलाओं के खाते में 655 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, महतारी वंदन योजना के तहत बगैर परेशानी के अब हर महीने माताओं-बहनों के खाते में एक हजार रुपए आता रहेगा।

पीएम बोले- मैं गारंटी देता हूं। जब माताएं-बहनें सशक्त होंगी, तब पूरा देश सशक्त होगा। हमारी प्राथमिकता माताओं-बहनों का कल्याण करने का है। उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार कल नमो ड्रोन योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन भी देगी।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, राजेश मूणत समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।