
नई दिल्ली। शनिवार को पूर्व आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल को प्रसार भारती का चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया। नवनीत सहगल UP के चर्चित आईएएस अधिकारी रहे और पिछले वर्ष रिटायर हुए थे।
पूर्व IAS अधिकारी प्रसार भारती के मुखिया के रूप में तीन वर्षों तक अपना कार्यकाल संभालेंगे। इनके पास कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम का लंबा अनुभव है।
पंजाब के फरीदकोट में 1963 में इनका जन्म हुआ। नवनीत सहगल की शुरुआती शिक्षा-दीक्षा हरियाणा में हुई। इन्होंने अंबाला से दसवीं कक्षा पास की और भिवानी में रहकर इंटरमीडियट परीक्षा उत्तीर्ण की।
बीकॉम पास करने के बाद नवनीत सहगल ने चार्टेड एकाउंटेंटशिप (सीए) कोर्स में दाखिला लिया। 1986 में सीए करने के बाद वर्ष 1986 में सहगल ने प्रैक्टिस और साथ में सिविल सर्विसेज की तैयारी भी शुरू कर दी।
1988 बैच के अधिकारी नवनीत सहगल, मायावती अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोर ग्रुप में काम कर चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के दौर में वह प्रमुख सचिव सूचना बनाए गए थे।