ट्रक ड्राइवरों के लिए राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य जांच अभियान

झारखंड
Spread the love

धनबाद। कोटक महिंद्रा बैंक (केएमबीएल / कोटक) ने सेहत का सफ़र का दूसरा संस्करण लॉन्च किया है। यह देश भर में ट्रक ड्राइवरों की शारीरिक तंदुरुस्ती को प्राथमिकता देने के लिए एक कोटक कर्म पहल है। इस पहल के अंतर्गत कोटक कॉम्प्लीमेंटरी स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करने जा रहा है। इसे विशेष रूप से ट्रक ड्राइवरों के महत्वपूर्ण कार्यबल के लिए तैयार किया गया है।

इन शिविरों में निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा। साथ ही, ‘सेहत का सफ़र’ के माध्यम से देश भर में लगभग 3,000 ट्रक ड्राइवरों की सेहत और तंदुरुस्ती सम्बंधित ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग तरह की जांच की जायेगी। इसमें आंखों की जांच, शारीरिक मुद्रा के मूल्यांकन के लिए फिजियोथेरेपिस्ट/ऑर्थापेडिक विशेषज्ञों द्वारा आंकलन, मुंह के कैंसर की शुरुआती जांच के लिए दांतों की जांच, और सामान्य स्वास्थ्य के लिए ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर आदि की जांच की जायेगी।

निःशुल्क दवायें देने के साथ-साथ कोटक सरकारी कल्याण योजनाओं पर जागरुकता सत्र का संचालन भी करेगा, जिसका उद्देश्य ड्राइवरों की तंदुरुस्ती में सुधार करना है। विभिन्न परिवहन केन्द्रों में, जहां ट्रक ड्राइवरों की बार-बार आवाजाही होती है। 30 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे। प्रत्येक शिविर में डॉक्टरों और नर्सों की टीम रहेगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8