कोलकाता। शाहजहां शेख के मामले में पश्चिम बंगाल की ममता सरकार बुरी तरह फंस गई है। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट दोनों जगह से सकार को झटका लगा है।
कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को आज शाम तक शाहजहां शेख को तुरंत सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया। ईडी ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कहा था कि पश्चिम बंगाल पुलिस शाहजहां मामले में केंद्रीय एजेंसी के साथ सहयोग नहीं कर रही है।
कलकत्ता हाई कोर्ट ने टीएमसी सरकार से दो सप्ताह में हलफनामा दायर करने को कहा कि वे अवमानना के लिए उत्तरदायी क्यों नहीं होंगे। स्पष्ट आदेश के बावजूद शाहजहां शेख की हिरासत सीबीआई को नहीं सौंपने के लिए होई कोर्ट के जस्टिस हरीश टंडन और हिरण्यमय भट्टाचार्य की बेंच ने उक्त बातें कही।
उधर, संदेशखली में ईडी अधिकारियों पर हमले का मामला वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की। जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने सुनवाई पर आदेश देने से मना किया। सिंघवी से सीजेआई के पास जाने को कहा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8