महेंद्र सिंह धोनी को IPL 2024 से पहले लगा बड़ा झटका, पढ़ें

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। इस समय बड़ी खबर खेल जगत से आ रही है, इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत से पहले मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के खूंखार ओपनर का टूर्नामेंट से बाहर होना तय माना जा रहा है।

न्यूजीलैंड के सुपर स्टार डेवोन कॉनवे हालिया ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। अब उनके सर्जरी की खबर सामने आई है, जिसके बाद वह मई तक मैदान से दूर रहेंगे। चेन्नई की टीम के लिए पिछले दो सीजन में कॉनवे ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी।

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को नए सीजन से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के भरोसेमंद ओपनर न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे टूर्नामेंट से पहले अंगुठा चोटिल करने की वजह से मई तक मैदान से बाहर बैठने को मजबूर हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले हफ्ते खेली गई टी20 सीरीज में वह चोट खा बैठे थे। चोटिल होने के बाद उनपर मेडिकल टीम ने नजर बनाई थी और आखिरकार सर्जरी की सलाह दी गई।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल होने वाले डेवोन कॉनवे को लेकर 4 मार्च सोमवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जानकारी साझा की गई।

सोशल मीडिया पर बताया गया कि कॉनवे की चोट गंभीर है और उनको अगले हफ्ते सर्जरी के लिए जाना होगा। उनके अंगुठे में गंभीर चोट आई थी और सर्जरी के बाद 8 हफ्ते तक मैदान से बाहर रहना होगा।

न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे ने पिछले सीजन में चेन्नई के लिए दमदार ओपनिंग की थी। 1 करोड़ की रकम देकर टीम में शामिल किए गए इस बैटर ने 16 मैच खेलते हुए 6 अर्धशतकीय पारी खेलते हुए कुल 672 रन बना डाले थे।

इस दौरान 92 रन की नाबाद पारी सबसे बेस्ट रही थी। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर में तीसरे नंबर पर रहे थे। चेन्नई के लिए अब तक 23 मैच खेलकर कॉनवे ने कुल 924 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 48 की औसत से 9 अर्धशतकीय पारी है।